Filmfare OTT Awards 2025 : कपूर खानदान के इस बेटे ने लूटी ओटीटी की महफिल, जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, लिस्ट में और कौन है शामिल ?
फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड्स की घोषणा 15 दिसंबर 2025 को की गई। देश भर से कई कलाकारों ने अपने अवॉर्ड लेने के लिए इस शानदार शाम में हिस्सा लिया। आइए जानते हैं कि OTT का किंग किसे बनाया गया।
15 दिसंबर को ओटीटी जगत का बहुप्रतीक्षित छठा फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड समारोह आयोजित किया गया, जहां देश की डिजिटल दुनिया में बेहतरीन काम करने वाले कलाकारों, फिल्मों और वेब सीरीज को सम्मानित किया गया। यह ग्लैमरस शाम यादगार परफॉर्मेंस, दमदार कहानियों और तालियों की गूंज से भरी रही। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले कलाकारों के लिए यह रात खास रही।
अभिषेक बनर्जी की दमदार जीत
इस अवॉर्ड नाइट की सबसे बड़ी चर्चाओं में बेस्ट एक्टर और बेस्ट ओरिजिनल फिल्म (मेल) की कैटेगरी रही, जिसमें फिल्म ‘स्टोलन’ के लिए अभिषेक बनर्जी ने बाजी मारी। उनकी सशक्त अदाकारी को देख ऑडियंस ने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया।
कपूर खानदान का चमका सितारा
इस शाम कपूर परिवार के बेटे जहान पृथ्वीराज कपूर भी खास आकर्षण बने। उनकी वेब सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ को बेस्ट सीरीज का खिताब मिला। इसके साथ ही इस सीरीज के लिए विक्रमादित्य मोटवाने, सत्यांशु सिंह, अर्केश अजय, अंबिका पंडित और रोहन रविंद्र को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
सान्या मल्होत्रा को मिला बड़ा सम्मान
जहां मेल कैटेगरी में अभिषेक बनर्जी छाए रहे, वहीं बेस्ट ओरिजिनल फिल्म (फीमेल) का अवॉर्ड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने फिल्म ‘मिसेज’ के लिए अपने नाम किया। उनकी परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों ने खूब सराहा।
‘पाताल लोक 2’ और जयदीप अहलावत का जलवा
जयदीप अहलावत की चर्चित सीरीज ‘पाताल लोक 2’ को बेस्ट सीरीज (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही जयदीप को बेस्ट एक्टर सीरीज (मेल) से भी नवाजा गया। वहीं ‘शेखर होम’ के लिए रसिका दुगल को बेस्ट एक्ट्रेस सीरीज का सम्मान मिला। कॉमेडी कैटेगरी में ‘रात जवान है’ के लिए सुमित व्यास को बेस्ट कॉमेडी सीरीज एक्टर चुना गया।
इसके अलावा अनन्या पांडे ने अपनी सीरीज ‘कॉल मी बे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस सीरीज (कॉमेडी) का अवॉर्ड जीतकर सबका ध्यान खींचा। कुल मिलाकर, इस साल का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उभरती कहानियों और शानदार अभिनय का जश्न साबित हुआ, जहां प्रतिभा को खुले दिल से सराहा गया।
यह भी पढ़ें : 'भाभी जी घर पर हैं' 2.0 का प्रोमो आउट, नए ट्विस्ट के सा...
What's Your Reaction?