आज से दिल्ली कूच करेंगे किसान, 9 दिसंबर को सांसदों के घर के बाहर देंगे धरना
हरियाणा सरकार ने अंबाला में धारा 144 के लागू की है, जिससे सार्वजनिक सभाओं और जुलूसों पर रोक लगाई गई है इसके अलावा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती, ड्रोन और वाटर कैनन जैसी सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं
अपनी 12 सुत्रीय लंबित मांगों को लेकर किसान आज से ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के तहत राष्ट्रीय राजधानी की ओर पैदल मार्च करेंगे। यह मार्च शंभू बॉर्डर से शुरू होगा। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने बताया कि किसानों के आंदोलन को हरियाणा के खाप पंचायतों और व्यापारिक समुदाय सहित व्यापक समर्थन मिल रहा है।
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि 9 दिसंबर को पंजाब के अलावा देश के अन्य राज्यों में सांसदों के घर के बाहर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। बता दें कि किसानों ने सरकार के सामने अपनी 12 मांगें पेश की हैं, जिनमें न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी और लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग प्रमुख है।
वहीं हरियाणा सरकार ने अंबाला में धारा 144 के लागू की है, जिससे सार्वजनिक सभाओं और जुलूसों पर रोक लगाई गई है इसके अलावा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती, ड्रोन और वाटर कैनन जैसी सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं इसके साथ ही दिल्ली-हरियाणा की सीमा सिंघु बॉर्डर पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने भी अपनी कमर कस ली है।
What's Your Reaction?