किसानों ने प्रशासन की टीम को बनाया बंधक, पराली जलाने पर किसानों को समझाने पहुंची थी टीम
एसडीएम और डीएसपी की ओर से मिले आश्वासन के बाद टीम को रिहा किया
पराली न जलाने और प्रबंधन को लेकर पंजाब सरकार लगातार किसानों को जागरूक कर रही, इस अभियान के तहत प्रशासन की टीमें किसानों को जागरूक करने नवांशहर के गांव संधवा पहुंची थी लेकिन वहां किसानों ने प्रशासन की टीम को ही बंधक बना लिया।
दरअसल यहां प्रशासन की टीम पराली जलाने की शिकायत के बाद किसानों को समझाने पहुंची थी, लेकिन किसानों ने टीम के सदस्यों को ही बंधक बना लिया, गनीमत रही कि एसडीएम और डीएसपी की ओर से मिले आश्वासन के बाद टीम को रिहा किया, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी काफी वायरल हो रहा है।
What's Your Reaction?