DAP खाद नहीं मिलने के किसान परेशान, सुबह से ही लाइन में लगे रहे किसान 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी हो रही है। 

Nov 12, 2024 - 08:07
Nov 12, 2024 - 10:15
 21
DAP खाद नहीं मिलने के किसान परेशान, सुबह से ही लाइन में लगे रहे किसान 
Advertisement
Advertisement

हरियाणा में डीएपी खाद की कमी को लेकर किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  कई जिलों में डीएपी की खाद के लेकर किसान सुबह से ही लाइनों में लगे हुए दिखाई दिए तो वहीं कई जगहों पर किसानों ने डीएपी खाद नहीं मिलने पर विरोध प्रदर्शन भी किया। इसी कड़ी में हिसार में डीएपी खाद नहीं आने पर किसानों ने रोड जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं फरीदाबाद के बल्लबगढ़ अनाज मंडी में बल्लभगढ़ कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी केंद्र पर किसानों को खाद के लिए लाइनों में खड़े हुए देखने को मिला है।

किसानों ने बताया कि डीएपी खाद के लिए वो सुबह से ही लाइन में खड़े हैं और खाद नहीं मिल पा रहा है जिससे फसल बोने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कालांवाली में डीएपी खाद नहीं मिलने पर किसानों ने उपमंडल कार्यालय का गेट बंद करके विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान किसानों ने कहा कि किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है और उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी हो रही है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow