लाल किले के पास चलती कार में धमाका, कार का पुलवामा कनेक्शन
यह इलाका हाई-सिक्योरिटी जोन माना जाता है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में तुरंत हड़कंप मच गया, धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि विस्फोटक सामग्री RDX या किसी उच्च क्षमता वाले डिवाइस का इस्तेमाल किया गया हो सकता है
राजधानी दिल्ली देर शाम उस वक्त दहल उठी जब लाल किले के पास चलती कार में 6 बजकर 52 मिनट पर जोरदार धमाका हुआ, धमाका इतना भयानक था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और इलाके में अफरातफरी मच गई।
यह इलाका हाई-सिक्योरिटी जोन माना जाता है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में तुरंत हड़कंप मच गया, धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि विस्फोटक सामग्री RDX या किसी उच्च क्षमता वाले डिवाइस का इस्तेमाल किया गया हो सकता है वहीं, इस हादसे में 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं।
घायलों को इलाज के लिए लोकनायक जयप्रकाश यानी LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है, कई की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं, जांच में पता चला कि धमाका जिस कार में हुआ, वह हरियाणा के गुरुग्राम की रजिस्टर्ड थी कार मोहम्मद सलमान के नाम पर थी, जिन्होंने इसे डेढ़ साल पहले दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र को बेच दिया था।
सलमान ने कार से जुड़े सभी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिए हैं, जांच में यह भी पता चला कि कार को पुलवामा के तारिक को भी बेचा गया था, अब पुलिस जांच देवेंद्र और कार के वर्तमान मालिक पर केंद्रित कर रही है, अंबाला पुलिस उस खरीदार की पहचान में जुटी है, इस धमाके के बाद दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है उत्तर प्रदेश और मुंबई में हाई अलर्ट जारी किया गया है।
What's Your Reaction?