स्कूल के बाथरूम में फ्लश दबाते ही धमाका! मचा हड़कंप, छात्रा झुलसी
अक्सर हम ब्लास्ट की खबरें सुनते रहते है... लेकिन ऐसे ही एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसे सुन आपकी रूह कांप जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ से एक निजी स्कूल के बाथरूम में फ्लश दबाते ही अचानक ब्लास्ट हो गया।

छत्तीसगढ़: बिलासपुर के स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। स्कूल के बाथरूम में फ्लश दबाते ही अचानक सोडियम ब्लास्ट हो गया, जिससे चौथी कक्षा की छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई। घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल में रिसेस के दौरान छात्रा वॉशरूम गई थी। वॉशरूम यूज करने के बाद जैसे ही उसने फ्लश दबाया, वहां पहले से रखे गए सिल्वर पाउच में मौजूद सोडियम ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। माना जा रहा है कि स्कूल के कुछ शरारती छात्रों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
बच्ची की चीख सुन दौड़े शिक्षक
ब्लास्ट के बाद बच्ची की जोरदार चीख सुनाई दी, जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। टीचर्स और छात्र दौड़कर वॉशरूम पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह दरवाजा तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल छात्रा का इलाज जारी है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पुलिस जांच में जुटी, फॉरेंसिक टीम ने उठाए सैंपल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल को सील कर दिया गया है और सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। पुलिस स्कूल स्टाफ, छात्रों और उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है।
What's Your Reaction?






