पौंग डैम से छोड़ा गया अतिरिक्त पानी, पंजाब और हिमाचल के कई गांव हुए जलमग्न
वहीं लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पठानकोट में माधोपुर हेड वर्क्स का गेट टूटने के बाद लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
पौंग डैम से लगातार अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते महाराणा प्रताप झील का जलस्तर 1391 फीट तक पहुंच गया है, पौंग डैम से छोड़े गए पानी का असर पंजाब के साथ-साथ हिमाचल के गांवों में देखने को मिल रहा है। मुकेरिया से सटे नौशेरा गांव में कई एकड़ फसलें जलमग्न है, साथ ही कई घरों में पानी भर गया है।
वहीं लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पठानकोट में माधोपुर हेड वर्क्स का गेट टूटने के बाद लापता लोगों की तलाश की जा रही है। इस बीच एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने जानकारी देते हुए बताया कि लापता लोगों की तलाश के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं, साथ ही इसके लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर बाढ़ग्रस्त इलाकों में प्रशासन की टीमें तैनात की गई है और बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद दी जा रही है।
What's Your Reaction?