जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़, अब तक 4 दहशतगर्द ढेर

शनिवार को ही दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में दो जगहों पर आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। कोकरनाग इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया।

Nov 2, 2024 - 14:51
 56
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़, अब तक 4 दहशतगर्द ढेर
Advertisement
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में शनिवार (2 अक्टूबर 2024) को तीन जगहों पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। श्रीनगर में सुबह से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।

शनिवार को ही दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में दो जगहों पर आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। कोकरनाग इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया। इसके अलावा अनंतनाग के कछवान में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एक और मुठभेड़ हुई। सूत्रों ने बताया कि इस मुठभेड़ में 2 विदेशी आतंकी (एफटी) मारे गए हैं। मुठभेड़ स्थल पर तीन आतंकियों के मौजूद होने की खबर है। 19 आरआर और 7 पैरा ऑपरेशन में लगे हुए हैं।

श्रीनगर के खानयार इलाके में मुठभेड़ जारी

इससे पहले शनिवार को श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सुबह खानयार इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ीं

इससे पहले सोमवार (28 अक्टूबर 2024) को जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में आतंकियों ने सेना के वाहन पर फायरिंग की, जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया। आतंकियों ने गुलमर्ग के पास सेना के वाहन पर हमला किया, जिसमें दो जवान और दो स्थानीय पोर्टर शहीद हो गए। इस हमले में घायल एक अन्य जवान की अगले दिन मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या पांच हो गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow