AK-47 से वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का Encounter, 2 सैनिक भी शामिल
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 2 सिपाही हैं। जानकारी के मुताबिक वारदात में शामिल दोनों सिपाही छुट्टी पर घर आए हुए थे।

पंजाब में मुठभेड़ की खबर सामने आई है। बठिंडा जिले में AK-47 से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान एक बदमाश को गोली लग गई। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 2 सिपाही हैं। जानकारी के मुताबिक वारदात में शामिल दोनों सिपाही छुट्टी पर घर आए हुए थे।
वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई AK-47 भी चोरी की थी। बता दें कि, बठिंडा के भुच्चो मंडी में आदेश मेडिकल कॉलेज के पास एक निजी होटल में 3 बदमाशों ने AK-47 राइफल की नोक पर एक व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने AK-47 दिखाकर मोबाइल फोन और 8 हजार की नकदी लूटी थी। यह भी पता चला है कि, लूटे गए कुछ मोबाइल फोन चोरों ने रास्ते में भी फेंक दिए थे, ताकि उनकी लोकेशन ट्रैक न हो सके।
What's Your Reaction?






