किश्तवाड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा
तलाशी अभियान के दौरान पुंछ सेक्टर में एक हथियार (एके सीरीज), चार एके मैगजीन, 20 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध सामग्री भी बरामद की।
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है।
सेना ने जानकारी दी है कि ऑपरेशन फिलहाल जारी है और सुरक्षा बल पूरी सतर्कता से कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं, आर्मी की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया है कि खुफिया सूचना के आधार पर किश्तवाड़ में देर रात लगभग 8 बजे सैनिकों ने आतंकियों से संपर्क स्थापित किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। हालांकि अभी तक मुठभेड़ में किसी भी प्रकार के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
साथ ही व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने जानकारी देते हुए बताया कि जवानों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान के दौरान पुंछ सेक्टर में एक हथियार (एके सीरीज), चार एके मैगजीन, 20 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध सामग्री भी बरामद की।
What's Your Reaction?