कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर
अधिकारियों ने जानकारी देते बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तालाशी अभियान चलाया है

अधिकारियों ने जानकारी देते बताया कि कुपवाड़ा जिले के जचलदारा के क्रुम्भूरा इलाके में सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके की घेराबंदी कर तालाशी अभियान चलाया जिस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद यह तलाशी अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया, साथ ही उन्होंने बताया कि इलाके में अभी भी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
मुठभेड़ में ढेर हुए आतंकी के पास से एक AK-47 और गोला बारूद भी बरामद किया गया है।
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और स्थानीय नागरिकों को सलाह दी है कि वह घरों से बाहर नहीं निकले और मुठभेड़ स्थल के आस-पास आवाजाही से बचें।
What's Your Reaction?






