कुपवाड़ा में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, मारे गए सभी 5 विदेशी आतंकी

जम्मू कश्मीर में भारत-पाकिस्तान की सीमा से सटे कुपवाड़ा जिले में सुरक्षबलों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया है। ये ऑपरेशन सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाया। गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार सेना और स्थानीय पुलिस ने इलाके में सर्ट ऑपरेशन चलाया था और इस दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने फायरिंग की और पांच आंतकियों को ढेर किया।

बता दें कि, इससे पहले गुरुवार को पुंछ जिले में सेना ने आतंकी घुसपैठ की कोशिश को नाकार करते हुए सीमा रेखा के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद बरामद किए थे।

अधिकारियों के अनुसार कृष्णा घाटी सेक्टर में तालाशी अभियान के दौरान ये बरामदगी हुई है जिसमे स्टील कोर कारतूस और पाकिस्तान में बनी दवाइयां भी शामिल है।