Punjab: कपूरथला और अजनाला में बारिश और हवा का अटैक, तूफान से कई घरों को पहुंचा नुकसान

कपूरथला के कई गांवों में बारिश और हवा के डबल अटैक ने मुसीबत बढ़ा दी है। कई गांवों में घरों के छज्जे टुटकर नीचे गिर गए, दीवारें भी टूट गई। हालांकि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में मौसम बदलेगी और बारिश के साथ तेज हवाए भी चल सकती है।

वहीं, अमृतसर के राजासांसी विधानसभा क्षेत्र में आई तेज आंधी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भारी बारिश और आंधी की वजह से ख्याला, लवेन, कोहली गांवों में कई घरों में भारी नुकसान हुआ। तेज हवाओं के कारण यहां कई घरों की छतें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली के खंबो और तारों को नुकसान हुआ, जिसकी वजह से कई इलाकों में बिजली सप्लाई में दिक्कत हुई।