कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी के मारे जाने की सूचना

जानकारी के मुताबिक रात करीब सवा दस बजे गश्त कर रहे सुरक्षाबल और आतंकियों का आमना-सामना हुआ। आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।

Apr 1, 2025 - 05:26
 24
कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी के मारे जाने की सूचना
Advertisement
Advertisement
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पहले सान्याल, फिर सुफान और अब पंचतीर्थी इलाके में सोमवार देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, लेकिन इसकी पुष्टि होनी बाकी है।
जानकारी के मुताबिक रात करीब सवा दस बजे गश्त कर रहे सुरक्षाबल और आतंकियों का आमना-सामना हुआ। आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी अपनी पोजीशन ले ली। दोनों तरफ से करीब 15 मिनट तक भारी फायरिंग हुई। इसमें 15 से 30 राउंड फायर किए गए।
इसके साथ ही बिलावर से बड़ी संख्या में सुरक्षाबल मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गए। यह इलाका बिलावर तहसील के रामकोट पुलिस चौकी के अंतर्गत आता है।

कठुआ में ही घूम रहे आतंकी

ये तीनों आतंकी कठुआ में छिपे नजर आ रहे हैं। वहीं, कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में आतंकी मुठभेड़ के बाद पहाड़ी इलाके के लोगों में डर का माहौल है। क्योंकि ये आतंकी किसी के भी घर पहुंचकर बंदूक की नोक पर मदद मांगते हैं। हालात ऐसे हैं कि हर तरफ आतंकी मुठभेड़ की चर्चा हो रही है। अंधेरा होते ही ग्रामीण दरवाजे बंद कर अपने घरों के अंदर कैद हो जा रहे हैं। सरथली, लोआंग, सरथल, डुगन, दरावल, बकोगा, धोला, कामलोग, गला आदि स्थानों में सैनिक शिविर स्थापित किए गए हैं जो कि समय-समय पर गश्त भी करते हैं। इसके बावजूद मुठभेड़ के बाद लोगों में डर का माहौल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow