हरियाणा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, काका राणा गैंग के दो शूटरों को लगी गोली

घरोंडा में देर रात पुलिस और काका राणा गैंग के शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने गैंग के तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया।

Nov 9, 2024 - 12:22
 54
हरियाणा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, काका राणा गैंग के दो शूटरों को लगी गोली
Advertisement
Advertisement

एमएच वन न्यूज, करनाल : घरोंडा में देर रात पुलिस और काका राणा गैंग के शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने गैंग के तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शूटरों के पास से पुलिस ने बाइक और पिस्टल बरामद की है। 
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस को गोली लगने से घायल हो गए, गोली बदमाशों के पैर में लगी। इसके अलावा एक बदमाश बाइक पर गिरने की वजह से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों बदमाशों पर फिरौती मांगने के मामले दर्ज हैं। इनमें एक संदीप हिसार से, संदीप फरीदाबाद से और ऋतिक भिवानी से है।

सूचना के बाद पुलिस ने किया था पीछा

काका राणा गैंग के तीन शूटरों के बाइक पर जाने की सूचना मिलने पर कुरुक्षेत्र पुलिस की सीआईए-2 की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके पीछे लग गई थी। करनाल के घरौंडा के कैमला और गढ़ी मुल्तान के पास पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने को कहा। इस बीच बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल

बदमाशों की दो गोलियां भी पुलिस की कार में लगी, जबकि कुरुक्षेत्र पुलिस की जवाबी कार्रवाई से दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सामान्य अस्पताल भर्ती करवाया गया।

फिरौती मांगने का करते है काम

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि तीनों बदमाश काका राणा गैंग से जुड़े हुए हैं और तीनों का काम फिरौती मांगने का था। काका राणा विदेश में बैठकर अपना गैंग चला रहा हैं और विदेश से बैठकर ही देश में व्यापारियों को फिरौती के लिए कॉल करता हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी देता हैं।

कौन है काका राणा गैंग ?

पुलिस का कहना है कि काका राणा विदेश में बैठकर भारत में अपना गैंग चला रहा है। वह व्यापारियों को फिरौती के लिए फोन करता है और फिर उन्हें जान से मारने की धमकी देता है। इस गैंग के कई शूटर्स को पहले भी अरेस्ट किया जा चुका है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow