गुरुग्राम में अपराधी-पुलिस के बीच मुठभेड़, बिहार का मोस्ट वांटेड 2 लाख रुपये का इनामी आरोपी ढेर
पुलिस और अपराधियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में बिहार पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को भी गोली लगी है जिसके बाद जवान को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गुरुग्राम में हरियाणा पुलिस और बिहार एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लाख के इनामी अपराधी को ढेर कर दिया, जबकि इस दौरान उसका एक साथी घायल हो गया और एक वहां से फरार होने में कामयाब हो गया।
यह मुठभेड़ गुरुग्राम के बाढ़ गुर्जर पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई, जहां बिहार एसटीएफ और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 2 लाख के इनामी आरोपी को ढेर कर दिया। मारे गए आरोपी पर बिहार के सीतामढ़ी में जनता दल यूनाइटेड के विधायक से रंगदारी मांगने का आरोप के अलावा बिहार में 30 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।
पुलिस और अपराधियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में बिहार पुलिस के एक कॉन्स्टेबल को भी गोली लगी है जिसके बाद जवान को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
What's Your Reaction?