देशभर में SIR करने की तैयारी में चुनाव आयोग, दिल्ली में आज ECI ने बुलाई अहम बैठक
भारतीय चुनाव आयोग पूरे देश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR कराने की तैयारी में है, इसे लेकर आज दिल्ली में एक अहम बैठक होगी इस बैठक में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार करेंगे, इसमें देशभर में SIR कराने को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी।
वहीं, आयोग की तरफ से बुलाई गई इस बैठक में आगामी चुनावों को सुचारू और विश्वसनीय ढंग से आयोजित कराने को लेकर चर्चा होगी, साथ ही मतदाता सूची की समीक्षा, आचार संहिता का पालन, तकनीकी सुधार और पारदर्शिता जैसे विषयों पर चर्चा होगी।
What's Your Reaction?