पाकिस्तान में भूकंप से डोली धरती, घरों से चीखकर भागे लोग

कई इलाकों में लोग चीखते-चिल्लाते खुले मैदानों की ओर भागते नजर आए। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। पाकिस्तान में आए भूकंप के झटके कश्मीर घाटी में भी महसूस किए गए।

Apr 12, 2025 - 14:03
 19
पाकिस्तान में भूकंप से डोली धरती, घरों से चीखकर भागे लोग
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे कई इलाकों में दहशत फैल गई। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई। भूकंप के झटके आते ही लोग डर के मारे अपने घरों से निकलकर बाहर की ओर भागे। कई इलाकों में लोग चीखते-चिल्लाते खुले मैदानों की ओर भागते नजर आए। फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। पाकिस्तान में आए भूकंप के झटके कश्मीर घाटी में भी महसूस किए गए।

2 अप्रैल को भी डोली थी धरती

इससे पहले 2 अप्रैल को सुबह 2:58 बजे पाकिस्तान में भूकंप आया था। इस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 थी। भूकंप के कारण लोग काफी डरे हुए थे लेकिन किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई थी। हाल ही में म्यांमार और बैंकॉक में आए भूकंप से दुनिया ने तबाही देखी थी।

इस देश में भी आया भूकंप

आज सुबह पापुआ न्यू गिनी के न्यू आयरलैंड क्षेत्र के तट पर भी 6.2 तीव्रता का भूकंप आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का झटका कोकोपो से 115 किलोमीटर दूर समुद्र में 72 किलोमीटर की गहराई पर महसूस किया गया। भूकंप के बाद कोई बड़ा खतरा सामने नहीं आया। इससे पहले 5 अप्रैल को सुबह पापुआ न्यू गिनी के न्यू ब्रिटेन तट पर 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था।

म्यांमार में भूकंप से 2,700 से ज्यादा लोगों की मौत

म्यांमार में 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में अब तक 2,700 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हज़ारों लोग घायल हुए हैं। यह भूकंप इतना शक्तिशाली था कि इसके झटके बैंकॉक से लेकर भारत के दिल्ली-NCR तक महसूस किए गए। भूकंप का असर सिर्फ़ म्यांमार तक सीमित नहीं रहा। इसका असर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी देखने को मिला, जहां एक इमारत के ढहने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow