हरियाणा में फिर से खुलेगी विधानसभा चुनाव की EVM, कांग्रेस प्रत्याशी की मांग पर होगी रि-काउंटिंग
कांग्रेस के कई उम्मीदवारों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में भी चुनावी रिट-पेटीशिन भी दाखिल की है कि विधानसभा के इस चुनावों में गड़बड़ी हुई है।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : अक्टूबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में उम्मीद के विपरीत मिली हार को लेकर कांग्रेस की ओर से ईवीएम पर सवाल उठाए गए थे। कईं सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी बहुत कम अंतर से हारे थे। ऐसे में कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग से कईं सीटों पर फिर से मतगणना करने की अपील की गी थी। इसी कड़ी में सिरसा जिले की रानियां विधानसभा से चुनाव हारे कांग्रेस प्रत्याशी सर्वमित्र कंबोज ने भी कईं बूथों पर फिर से गिनती करने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने कंबोज की मांग को स्वीकार करते हुए अब फिर से ईवीएम की गिनती किए जाने को हरी झंडी दी है।
इनेलो के अर्जुन को मिली थी जीत
रानियां सीट पर विधानसभा चुनाव के दौरान कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र को हराकर इनेलो के अर्जुन चौटाला ने 4191 वोटों के अंतर से इस सीट से जीत हासिल की थी। हार के बाद कांग्रेस उम्मीदवार सर्व मित्र कंबोज ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर कुछ बूथों पर गड़बड़ी की आशंका जताई थी और दोबारा काउंटिंग की मांग की थी।
कोर्ट में भी दायर की याचिका
कांग्रेस प्रत्याशी सर्व मित्र कंबोज ने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग से कुछ बूथों पर गड़बड़ी की आशंका थी और दोबारा काउटिंग की मांग की थी। इसके लिए बाकायदा निर्धारित फीस भी जमा करवाई गई है। उधर, जिला प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया है कि कुछ ही दिनों में रानियां हलके के 9 बूथों की दोबारा काउंटिंग की जाएगी। हालांकि, कांग्रेस के कई उम्मीदवारों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में भी चुनावी रिट-पेटीशिन भी दाखिल की है कि विधानसभा के इस चुनावों में गड़बड़ी हुई है। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट में भी कांग्रेस के कई उम्मीदवारों की तरफ से याचिका दायर की गई है।
What's Your Reaction?