दूसरे समन के बाद ED दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, 8 अप्रैल को भेजा था पहला समन
गौरतलब हो कि मामला वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी से जुड़ा है जिसमें वित्तीय अनियमितताओं की जांच की जा रही है।

रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज दूसरा समन भेजा, जिसके बाद रॉबर्ट वाड्रा प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे जहां उनसे गुरुग्राम शिकोपुर लैंड डील मामले में पूछताछ की जा रही है।
ED दफ्तर जाने से पहले रॉबर्ट वाड्रा ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह ईडी से सभी सवालों के जवाब देंगे। बता दें कि वाड्रा को इससे पहले 8 अप्रैल को समन भेजा गया था तब वह पेश नहीं हुए थे।
गौरतलब हो कि मामला वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी से जुड़ा है जिसमें वित्तीय अनियमितताओं की जांच की जा रही है। उधर ED इस जमीन सौदे में कथित मनी लॉन्ड्रिंग और गैरकानूनी लेन-देन की परतें खोलने में जुटी है।
What's Your Reaction?






