राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ED की रेड, मंत्री के 19 ठिकानों पर की छापेमारी
इस मामले को लेकर PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने ED की कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) मंगलवार को राजस्थान के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के 19 ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह मामला रियल एस्टेट में निवेश करने वाली पर्ल एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसीएल) में हुए 48 हजार करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा है। इस मामले को लेकर PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने ED की कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है।
ED की कार्रवाई को लेकर मीडिया से बात करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'बजरी घोटाला...आईफा घोटाला...खनन घोटाला यही करते हैं। इस मामले में उन्हें क्या सजा मिली, सजा तो कोर्ट देता है। ना मैं डरा हूं और ना ही डरूंगा… ऐसी की तैसी 400 बार।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया के जरिए ED की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'क्योंकि प्रताप सिंह खाचरियावास भाजपा सरकार द्वारा आईफा के नाच-गाने पर खर्च किए गए 100 करोड़ रुपए पर तीखे सवाल पूछ रहे हैं। क्योंकि जयपुर का बेटा उन 100 करोड़ रुपए पर सवाल पूछ रहा है, जो कांग्रेस सरकार ने पूज्य देवता गोविंद देव जी के मंदिर कॉरिडोर और भव्यता के लिए घोषित किए थे।
What's Your Reaction?






