अवैध सट्टेबाजी ऐप केस में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेता सोनू सूद समेत कई हस्तियों की संपत्तियां जब्त

ED ने अवैध सट्टेबाजी ऐप पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेता सोनू सूद समेत कई हस्तियों की संपत्तियां जब्त की हैं।

Dec 19, 2025 - 17:55
Dec 19, 2025 - 17:55
 14
अवैध सट्टेबाजी ऐप केस में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेता सोनू सूद समेत कई हस्तियों की संपत्तियां जब्त

ED ने अवैध सट्टेबाजी ऐप पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कई पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और अभिनेता सोनू सूद समेत कई हस्तियों की संपत्तियां जब्त की हैं। इसमें अभी तक ED ने कुल 19 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार इस केस की जांच का दायरा अब बढ़ते जा रहा है। जिसकी वजह से आने वाले कुछ दिनों में कई जानेमाने लोगों के चेहरे सामने आ सकते हैं। बता दें कि राजनीतिक दलों से जुड़ी कई हस्तियां भी ED के रडार पर हैं। 

कई मशहूर हस्तियों के नाम आए सामने 

अवैध सट्टेबाजी ऐप केस मामले में ED ने जो संपत्तियां जब्त की हैं, उनमें पूर्व क्रिकेटरों, फिल्म अभिनेताओं और सार्वजनिक हस्तियों के नाम शामिल है। बता दें कि इसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, अंकुश हजरा, रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, नेहा शर्मा, तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती व अंकुश हाजरा के नाम शामिल हैं।

किसकी कितनी संपत्ति हुई जब्त ?

ED ने अवैध सट्टेबाजी ऐप केस में युवराज सिंह की 2.5 करोड़ रुपये, रॉबिन उथप्पा की 8.26 लाख रुपये, उर्वशी रौतेला की 2.02 करोड़ रुपये, जो उनके मां के नाम पर है, सोनू सूद की 1 करोड़ रुपये, मिमी चक्रवर्ती 59 लाख रुपये,अंकुश हजारा 47.20 करोड़ रुपये और नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई ED ने बीते गुरुवार को किया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।