रेनोवेशन के चलते चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के 2 प्लेटफॉर्म बंद, कई ट्रेनें की गई शॉर्ट टर्मिनेट

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय स्टेशन के नवीनीकरण कार्य के लिए बंद किए गए अपग्रेडेड प्लेटफार्म नंबर-1 को अब कंपनी ने हैंडओवर कर दिया है।

Aug 20, 2024 - 13:27
 22
रेनोवेशन के चलते चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के 2 प्लेटफॉर्म बंद, कई ट्रेनें की गई शॉर्ट टर्मिनेट
रेनोवेशन के चलते चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के 2 प्लेटफॉर्म बंद, कई ट्रेनें की गई शॉर्ट टर्मिनेट

सज्जन कुमार, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर विश्वस्तरीय स्टेशन के नवीनीकरण कार्य के लिए बंद किए गए अपग्रेडेड प्लेटफार्म नंबर-1 को अब कंपनी ने हैंडओवर कर दिया है। अब कंपनी अपग्रेडेशन के लिए प्लेटफार्म नंबर-2 और 3 को आज से 31 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया है। इसके चलते रेलवे की कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को अपग्रेड करने के चलते प्लेटफार्म 2 और प्लेटफार्म 3 को 20 से 31 अगस्त तक बंद रखा जाएगा। ऐसे में चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की कुछ ट्रेनों को अंबाला, मोहाली और खरड़ डिवीजन के तहत चलाया जाएगा। प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 को ध्वस्त करने के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे स्टेशन पर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के मार्शल को तैनात किया है। ये मार्शल यात्रियों को सही प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए दिशा निर्देश देंगे।

इन ट्रेनों का बदला गया शेड्यूल

इस प्रक्रिया के चलते चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन की 8 ट्रेनों का समय बदला गया है। साथ ही चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से 20 से 31 अगस्त तक छह ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है, जो अंबाला और अन्य स्टेशन से चलेगी। इनमें ट्रेन नंबर 15011-12 अंबाला, ट्रेन नंबर 14629-30 एसएएस मोहाली, ट्रेन नंबर 12241-42 खरड़ से चलेगी और ट्रेन नंबर 15531- 32 सहरसा अमृतसर 20 से 31 अगस्त तक अंबाला कैंट सरहद-सानेवाल होते हुए अमृतसर जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow