Diljit Dosanjh का इंडिया कॉन्सर्ट विवादों में, लॉ-स्टूडेंट फैन ने भेजा नोटिस
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। वो अपनी गायिकी ही नहीं बल्कि एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं।
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। वो अपनी गायिकी ही नहीं बल्कि एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में इन दिनों वो अपनी किसी फिल्म या गाने को लेकर नहीं बल्कि दिल्ली के एक कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। दिलजीत के दिल-लुमिनाटी टूर के तहत भारत के कुल 10 शहरों में उनके कॉन्सर्ट होने हैं। ऐसे में सबसे बड़ा शो दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाला है। मगर कॉन्सर्ट की टिकटों के रेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
टिकट कीमतों में हेराफेरी का आरोप
बता दें कि दिलजीत का शो कुछ घंटों में ही फुल गया था। ऐसे में एकदम से आए टिकट के रेट में उछाल को लेकर उनकी एक फैंस ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दिया है। बता दें कि रिद्धिमा कपूर नाम की फैन ने ये नोटिस भेजा है। नोटिस में कपूर ने कहा है कि टूर से पहले टिकटों के कीमतों पर हेराफेरी की गई है, जो एक अनुचित व्यापार का व्यवहार है। साथ ही कस्टमर्स राइट्स का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। बता दें कि जिस लड़की ने नोटिस भेजा है, वह दिल्ली की लॉ स्टूडेंट है। वो अपने फेवरेट स्टार का लाइव कॉन्सर्ट देखने के लिए काफी एक्साइटेड थी।
What's Your Reaction?