दिग्विजय सिंह के बयान से Congress में मची खलबली, बोले- पार्टी में एक्टिव हैं काफी सारे स्लीपर सेल
ससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी और RSS की तारीफ करते हुए कहा था कि एक जमीनी स्तर का कार्यकर्ता कैसे पहले CM और फिर PM बनता है यह सब मजबूत संगठन की शक्ति है।
शनिवार (27 दिसंबर 2025) को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पार्टी के अंदर सक्रिय "स्लीपर सेल" का जिक्र किया, जिससे कांग्रेस में हलचल मच गई। उन्होंने संगठन की कमजोरियों पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी के अंदर काफी सारे स्लीपर सेल मौजूद हैं जिन्हें पहचानने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन जमीनी स्तर पर कमजोर है। जिसके बाद उनके इस बयान से पार्टी के अंदर और बाहर राजनीतिक हलचल तेज हो गई।
दिग्विजय सिंह बैठक में लगातार पार्टी संगठन मजबूत करने की बात करते रहे जिसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि वे अन्य नेताओं की भी राय सुनना चाहते हैं।
वहीं इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने टिप्पणी की कि पार्टी संगठन सृजन को लेकर जो काम कर रही है, उसे लोग रीट्वीट तक नहीं करते हैं, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह का यह बयान सामने आया जिससे बैठक का माहौल गरमा गया।
सत्ताधारी BJP और RSS का संगठन मजबूत
बता दें कि इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी और RSS की तारीफ करते हुए कहा था कि एक जमीनी स्तर का कार्यकर्ता कैसे पहले CM (मुख्यमंत्री) और फिर PM (प्रधानमंत्री) बनता है यह सब मजबूत संगठन की शक्ति है। उनके इस बयान से पार्टी के अंदर अंतरकलह उजागर हो गई।
पार्टी में प्रतिक्रिया
कांग्रेस के अंदर दिग्विजय के बयान को कुछ लोग समर्थन दे रहे हैं, खासकर संगठन विकेंद्रीकरण के मुद्दे पर। वहीं, उनके बेटे जयवर्धन सिंह और प्रदेश नेताओं जैसे जीतू पटवारी के साथ तनाव को जोड़ा जा रहा है।
BJP का पलटवार
बीजेपी ने इसे कांग्रेस की आंतरिक कलह बताया और दिग्विजय को राहुल गांधी के खिलाफ बगावत करार दिया। प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह संगठन ढह चुका है। BJP ने दिग्विजय के RSS प्रशंसा वाले पोस्ट को भी निशाना बनाया।
गौरतलब हो कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और मौजूदा समय में वह राज्यसभा सांसद हैं, उनका यह कार्यकाल अगले साल 21 जून को समाप्त होने वाला है।
What's Your Reaction?