दिग्विजय सिंह के बयान से Congress में मची खलबली, बोले- पार्टी में एक्टिव हैं काफी सारे स्लीपर सेल 

ससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी और RSS की तारीफ करते हुए कहा था कि एक जमीनी स्तर का कार्यकर्ता कैसे पहले CM और फिर PM बनता है यह सब मजबूत संगठन की शक्ति है।

Dec 28, 2025 - 08:38
Dec 28, 2025 - 08:39
 10
दिग्विजय सिंह के बयान से Congress में मची खलबली, बोले- पार्टी में एक्टिव हैं काफी सारे स्लीपर सेल 

शनिवार (27 दिसंबर 2025) को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पार्टी के अंदर सक्रिय "स्लीपर सेल" का जिक्र किया, जिससे कांग्रेस में हलचल मच गई। उन्होंने संगठन की कमजोरियों पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी के अंदर काफी सारे स्लीपर सेल मौजूद हैं जिन्हें पहचानने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन जमीनी स्तर पर कमजोर है। जिसके बाद उनके इस बयान से पार्टी के अंदर और बाहर राजनीतिक हलचल तेज हो गई। 

दिग्विजय सिंह बैठक में लगातार पार्टी संगठन मजबूत करने की बात करते रहे जिसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि वे अन्य नेताओं की भी राय सुनना चाहते हैं। 

സർക്കാർ രൂപവത്‌കരണത്തിന് തിടുക്കപ്പെട്ടു തീരുമാനമില്ല -കെ.സി. വേണുഗോപാൽ, kc  venugopal statement after result

वहीं इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने टिप्पणी की कि पार्टी संगठन सृजन को लेकर जो काम कर रही है, उसे लोग रीट्वीट तक नहीं करते हैं, जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह का यह बयान सामने आया जिससे बैठक का माहौल गरमा गया। 

Uttarakhand Congress leaders meet Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi in  Delhi, discuss strategy for 2024 Lok Sabha

सत्ताधारी BJP और RSS का संगठन मजबूत 
बता दें कि इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी और RSS की तारीफ करते हुए कहा था कि एक जमीनी स्तर का कार्यकर्ता कैसे पहले CM (मुख्यमंत्री) और फिर PM (प्रधानमंत्री) बनता है यह सब मजबूत संगठन की शक्ति है। उनके इस बयान से पार्टी के अंदर अंतरकलह उजागर हो गई। 

Image

पार्टी में प्रतिक्रिया
कांग्रेस के अंदर दिग्विजय के बयान को कुछ लोग समर्थन दे रहे हैं, खासकर संगठन विकेंद्रीकरण के मुद्दे पर। वहीं, उनके बेटे जयवर्धन सिंह और प्रदेश नेताओं जैसे जीतू पटवारी के साथ तनाव को जोड़ा जा रहा है। 

बंगाल में हिंदुओं को टारगेट कर हो रही हिंसा : प्रदीप भंडारी

BJP का पलटवार
बीजेपी ने इसे कांग्रेस की आंतरिक कलह बताया और दिग्विजय को राहुल गांधी के खिलाफ बगावत करार दिया। प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि यह संगठन ढह चुका है। BJP ने दिग्विजय के RSS प्रशंसा वाले पोस्ट को भी निशाना बनाया।

गौरतलब हो कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह दो बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं  और मौजूदा समय में वह राज्यसभा सांसद हैं, उनका यह कार्यकाल अगले साल 21 जून को समाप्त होने वाला है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

MH One News As a passionate news reporter, I am driven by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.