PM मोदी की पुरानी तस्वीर को दिग्विजय सिंह ने किया शेयर, कहा - “पहले CM, फिर PM, ये है संगठन की शक्ति”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए 1990 के दशक की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए 1990 के दशक की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में उस समय के वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी गुजरात के एक कार्यक्रम में मंच पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, जबकि नरेंद्र मोदी उनके पास जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं।
दिग्विजय सिंह ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि यह फोटो मुझे Quora साइट पर मिली। यह बहुत प्रभावशाली है। जिस तरह RSS के जमीनी स्तर के स्वयंसेवक और जनसंघ के कार्यकर्ता नेताओं के चरणों में बैठकर राज्य के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री बनते हैं, यही इस संगठन की ताकत है। जय सिया राम।”
1996 की बताई जा रही है तस्वीर
सूत्रों के अनुसार, यह तस्वीर 1996 में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला के शपथ ग्रहण समारोह की है, जिसमें उस वक्त के शीर्ष भाजपा नेता मौजूद थे। यह वही दौर था जब नरेंद्र मोदी गुजरात की राजनीति में तेजी से उभर रहे थे और पार्टी संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे।
कांग्रेस का तानाशाही चेहरा उजागर - BJP
दिग्विजय सिंह के इस पोस्ट पर BJP ने प्रतिक्रिया दी है। पार्टी प्रवक्ता सी.आर. केशवन ने कहा कि कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी उनके अपने संगठन की मानसिकता को दर्शाती है। उन्होंने कहा, “क्या राहुल गांधी में इतना साहस है कि वे दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दें? उनके इस बयान ने कांग्रेस के तानाशाही और अलोकतांत्रिक नेतृत्व को उजागर कर दिया है।”
राज्यसभा कार्यकाल खत्म होने से पहले बढ़ी हलचल
दिग्विजय सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उनका राज्यसभा में दूसरा कार्यकाल 2026 की शुरुआत में समाप्त हो रहा है। बताया जा रहा है कि कमलनाथ और मीनाक्षी नटराजन राज्यसभा की दौड़ में मजबूत दावेदार हैं, जबकि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा दल के नेता उमंग सिंगार को दिग्विजय सिंह का विरोधी माना जाता है।
What's Your Reaction?