Dhurandhar : अक्षय खन्ना की एंट्री ने मचाया धमाल...कैमरा देखते ही ऐसे थिरके कि बन गया वायरल हुक स्टेप
फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना ने डाकू रहमान का रोल निभाकर सनसनी मचा दी, और बलूची गाना 'FA9LA' सोशल मीडिया पर नया क्रेज बन गया।
बॉलीवुड की ताज़ा जासूसी थ्रिलर ‘धुरंधर’ जैसे ही बड़े पर्दे पर आई, दर्शकों का क्रेज़ आसमान छू गया। लेकिन सबसे इसमें सबसे बड़ी छाप छोड़ी -अक्षय खन्ना ने। आदित्य धर की इस तेज-रफ्तार स्पाई फिल्म में अक्षय का किरदार रहमान डकैत ऐसा चरित्र है जिसकी खामोशी ही उसके शब्दों से ज़्यादा असर छोड़ती है। कहा जा सकता है कि इस फिल्म का असली मज़ा उन्होंने ही चुरा लिया।
अक्षय की एंट्री ने थिएटर हिला दिया
फिल्म के रिलीज़ होते ही एक बहरीनी गाना ‘FA9LA’ इंटरनेट पर छा गया है। अक्षय खन्ना के प्रवेश सीन में इस गाने का इस्तेमाल जिस स्टाइल में किया गया है, उसने दर्शकों का दिल जीत लिया है। जब रहमान डकैत, बलोच विद्रोही नेता से मिलने पहुंचता है और बैकग्राउंड में ‘FA9LA’ बजना शुरू होता है-अक्षय की चाल, उनका हल्का-सा खतरनाक मुस्कुराना, और कदमों में बहती लय-थिएटर का माहौल बिजली-सा चमक उठता है। उनका चलने के साथ किया गया वह डांस-फैंस और सेलेब्स दोनों को दीवाना बना रहा है।
बॉबी देओल के ‘जमाल कुडू’ की याद ताज़ा
अक्षय की यह एंट्री लोगों को तुरंत ‘एनिमल’ फिल्म में बॉबी देओल की एंट्री की याद दिलाती है, जहाँ वे ईरानी गाने ‘जमाल कुडू’ पर सिर पर ग्लास रखकर धांसू अंदाज़ में नज़र आए थे। अक्षय की एनर्जी देखकर दर्शक फिर से चौंक गए हैं। हाल ही में बैडमिंटन चैंपियन साइना नेहवाल ने भी उनके स्टेप्स को रीक्रिएट किया था। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के को-एक्टर दानिश पंडोर ने बताया कि अक्षय ने यह स्टेप किसी कोरियोग्राफर से नहीं सीखा-बल्कि शूट के दौरान उन्होंने खुद ही इसे इम्प्रोवाइज़ किया।
बलूचिस्तान के ‘चाप’ डांस की झलक
फिल्म में अक्षय जो डांस करते दिखते हैं, वह असल में बलूचिस्तान के पारंपरिक डांस ‘चाप’ से प्रेरित है। कोक स्टूडियो एक्सप्लोरर पहले ही इस कला को अपने गाने ‘नसीबाया’ में दिखा चुका है, जहाँ बलोची संगीत को इलेक्ट्रॉनिक बीट्स के साथ मिलाकर एक कमाल की धुन तैयार की गई थी। 2018 के इस वीडियो में कई कलाकार ‘चाप’ डांस करते दिखाई देते हैं।
फ्लिपराची का ‘FA9LA’ भारत में लाया तूफान
बहरीन के मशहूर रैपर फ्लिपराची (हुस्साम असीम) धुरंधर की रिलीज़ के बाद अचानक भारत में सनसनी बन गए हैं। उनका गाना ‘FA9LA’ फिल्म के एक बेहद टेंशन-भरे और अहम सीन में उपयोग किया गया है, जो इमोशन और इंटेंसिटी को कई गुना बढ़ा देता है। फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह ने भी इस गाने का क्लिप शेयर करते हुए लिखा-“तो ये रहा वो वाला गाना… फ्लिपराची!” इसके साथ ही फ्लिपराची को भारत में नई पहचान और तगड़ा फैनबेस मिल गया है।
कौन था रहमान डकैत जिसके रोल में दिखे अक्ष्य खन्ना ?
धुरंधर में जिनके अभिनय की सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है, वह हैं अक्षय खन्ना, जिन्होंने रहमान डकैत का किरदार निभाया है। फिल्म में रहमान डकैत को उसके चचेरे भाई उजैर बलोच के साथ इलाके में खौफ फैलाते दिखाया गया है। लेकिन असल ज़िंदगी में इस किरदार की जड़ें किस व्यक्ति से प्रेरित हैं? वास्तविक दुनिया में उसका नाम था—अब्दुल रहमान बलोच।
अब्दुल रहमान बलोच
अब्दुल रहमान बलोच पाकिस्तान का कुख्यात अपराधी था, जिसने 2000 के दशक में कराची के ल्यारी इलाके में दहशत फैलाई थी। 1975 में जन्मे रहमान ने बहुत कम उम्र में अपराध की राह पकड़ ली थी। बचपन में ही उसने नशे का कारोबार शुरू कर दिया और मात्र 13 साल की उम्र में वह अपराध जगत में पूरी तरह शामिल हो चुका था।
90 के दशक में रहमान ने हाजी लालू की गैंग जॉइन की। साल 2001 में हाजी लालू के गिरफ्तार होते ही रहमान ने गैंग की बागडोर अपने हाथ में ले ली और ल्यारी उसका मजबूत ठिकाना बन गया। अपने प्रभाव और हिंसक तरीकों से उसने जल्दी ही इलाके में अपना दबदबा बना लिया।
यह भी पढ़ें : CM वाले विवादित बयान पर नवजोत सिंह सिद्धू की एंट्री...
What's Your Reaction?