डेरा प्रमुख राम रहीम की बढ़ी मुश्किलें, पंजाब सरकार ने दी बेअदबी मामलों में केस चलाने की मंजूरी
अब फरीदकोट की अदालत में उन पर ट्रायल चलेगा और भविष्य में जरूरत पड़ी तो राम रहीम से पूछताछ भी की जा सकती है।
डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं पंजाब सरकार ने बेअदबी से जुड़े तीन मामलों में उन पर केस चलाने के लिए मंजूरी दे दी है वहीं, अब फरीदकोट की अदालत में उन पर ट्रायल चलेगा और भविष्य में जरूरत पड़ी तो राम रहीम से पूछताछ भी की जा सकती है।
बता दें कि पंजाब सरकार ने यह फैसला उस समय लिया है जब करीब चार दिन पहले पंजाब सरकार द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बेअदबी से जुड़े मामलों की सुनवाई से पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा लगाई स्टे हटा दी थी साथ ही इस मामले में डेरा प्रमुख को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा गया था।
What's Your Reaction?