विधायकों में से ही होगा दिल्ली का CM, सांसदों का नाम लिस्ट से आउट!

भाजपा किसी सांसद को सीएम नहीं बनाएगी। उधर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को दिल्ली के 10 विधायकों से मुलाकात की।

Feb 12, 2025 - 04:32
Feb 14, 2025 - 00:01
 163
विधायकों में से ही होगा दिल्ली का CM, सांसदों का नाम लिस्ट से आउट!
Advertisement
Advertisement

दिल्ली में भाजपा अपना सीएम किसे बनाएगी? इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पार्टी में मंथन भी चल रहा है। इस बीच मंगलवार को एक बड़ी बैठक हुई। संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच लंबी चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में भाजपा का सीएम निर्वाचित विधायकों में से ही होगा। भाजपा किसी सांसद को सीएम नहीं बनाएगी। उधर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को दिल्ली के 10 विधायकों से मुलाकात की। 

अगले एक-दो दिन में जेपी नड्डा कुछ और विधायकों से वन-टू-वन मुलाकात करेंगे।

नड्डा से मुलाकात के बाद विधायकों ने क्या कहा?

नड्डा से मुलाकात के बाद कई विधायकों ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात में विधायक दल की बैठक या संभावित मुख्यमंत्री को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) पर पार्टी की बड़ी जीत के बाद हम पार्टी अध्यक्ष से मिलना चाहते थे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के फ्रांस और अमेरिका के दौरे से लौटने के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक हो सकती है।

16 फरवरी को हो सकती है विधायक दल की बैठक

बताया जा रहा है कि 16 फरवरी को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इसमें विधायक दल के नेता का चुनाव हो सकता है। इस रेस में प्रवेश वर्मा, वीरेंद्र सचदेवा, विजेंद्र गुप्ता समेत कई नाम हैं। चर्चा यह भी है कि दिल्ली की कमान किसी महिला को मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह चौथा मौका होगा जब दिल्ली की कमान किसी महिला के हाथ में होगी।

27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने जा रही है

चुनाव नतीजों के बाद भाजपा में मंथन चल रहा है। शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री समेत वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा की। आपको बता दें कि दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें जीती हैं और 27 साल बाद सरकार बनाने जा रही है, पिछली बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार 1998 में थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow