दिल्ली: वसंत विहार में तेज रफ्तार ऑडी ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचला
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. वसंत विहार इलाके से ये दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिवा कैंप के पास फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को एक नशे में धुत ऑडी कार चालक ने बेरहमी से कुचल दिया.

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. वसंत विहार इलाके से ये दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिवा कैंप के पास फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को एक नशे में धुत ऑडी कार चालक ने बेरहमी से कुचल दिया. यह हादसा 9 जुलाई की देर रात करीब 1:45 बजे का बताया जा रहा है.पुलिस ने बताया कि कार चालक की पहचान 40 वर्षीय उत्सव शेखर के रूप में हुई है, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया. पीटीआई के अनुसार, मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि वह घटना के वक्त शराब के नशे में धुत था.
What's Your Reaction?






