दिल्ली पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात’, 48 घंटे में 63 अपराधियों को किया गिरफ्तार
पुलिस की इस कार्रवाई में गोगी गैंग के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है।
राजधानी दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान 'ऑपरेशन आघात' के तहत दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान के तहत ताबड़तोड़ छापेमारी और मुठभेड़ में पुलिस ने 63 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस की ओर से चलाए गए इस अभियान के तहत 48 घंटे के भीतर 15 पिस्तौल, 20 तेजधार हथियार और भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है, पुलिस की इस कार्रवाई में गोगी गैंग के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि 'ऑपरेशन आघात' दिल्ली में बढ़ते अपराध, खासकर संगठित गिरोहों और ड्रग्स तस्करों के खिलाफ चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है, इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने कहा कि जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
What's Your Reaction?