दिल्ली पुलिस ने बब्बर खालसा के सदस्य को किया गिरफ्तार, पंजाब में थाने पर ग्रेनेड हमला करने का आरोप
वह दिल्ली और आसपास के इलाकों में गैंगस्टरों को अवैध हथियार भी सप्लाई करता था।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बब्बर खालसा के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाशदीप पर पंजाब के बटाला में लाल किला सिंह थाने पर ग्रेनेड हमला करने का आरोप है साथ ही वह दिल्ली और आसपास के इलाकों में गैंगस्टरों को अवैध हथियार भी सप्लाई करता था।
पुलिस के मुताबिक, आकाशदीप खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ है और वह काफी समय से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था, पंजाब पुलिस भी उसे ढूंढ रही थी।
पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर आकाशदीप को धर दबोचा है बता दें कि उसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर केस दर्ज है। फिलहाल पुलिस आकाशदीप से पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी हुई है।
What's Your Reaction?