Delhi : पदग्रहण से पहले झंडेवालन मंदिर से लेकर गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब में माथा टेकने पहुंचे नितिन नबीन

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्विरोध चुने जाने से पहले, नितिन नवीन ने आज सुबह कई धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की। वह दिल्ली बीजेपी के कई सीनियर नेताओं के साथ कई मंदिरों में गए।

Jan 20, 2026 - 11:57
Jan 20, 2026 - 12:14
 10
Delhi : पदग्रहण से पहले झंडेवालन मंदिर से लेकर गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब में माथा टेकने पहुंचे नितिन नबीन
Nitin Nabin

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में औपचारिक घोषणा से पहले नितिन नबीन ने सोमवार सुबह आस्था के विभिन्न केंद्रों में जाकर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा और भाजपा के राष्ट्रीय सह-मीडिया प्रमुख संजय मयूख समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

नितिन नबीन ने धार्मिक स्थलों में की प्रार्थना

नितिन नबीन ने अपने सहयोगियों के साथ सबसे पहले झंडेवालान स्थित माता झंडेवाली मंदिर में शक्ति की आराधना की। इसके बाद मंदिर मार्ग स्थित श्री वाल्मीकि मंदिर, बाबा खड़ग सिंह मार्ग का प्राचीन हनुमान मंदिर और अंत में श्री गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंचकर मत्था टेका और देश व संगठन के लिए प्रार्थना की।

निर्विरोध निर्वाचन की हुई घोषणा आज

सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई थी। जांच के बाद निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि नितिन नबीन के अलावा किसी अन्य नेता ने इस पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया। ऐसे में आज उन्हें निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुने जाने की आधिकारिक घोषणा हो गई है। 

राजनीतिक विरासत से शिखर तक का सफर

बिहार की राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले नितिन नबीन, वरिष्ठ नेता और चार बार विधायक रहे नवीन किशोर प्रसाद सिन्हा के पुत्र हैं। पिता के निधन के बाद वर्ष 2006 में उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा और पटना पश्चिम से उपचुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। इसके बाद वे बांकीपुर विधानसभा सीट से 2010, 2015, 2020 और 2025 में लगातार चार बार जीत दर्ज कर चुके हैं।

सोमवार को रिटर्निंग ऑफिसर के. लक्ष्मण ने नितिन नबीन के समर्थन में दाखिल 37 सेट नामांकन पत्रों को स्वीकार किया। इनमें 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ संसदीय दल का समर्थन भी शामिल था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके नामांकन का समर्थन किया।

सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ होते ही गृह मंत्रालय ने नितिन नबीन की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया है। उन्हें अब Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। सीआरपीएफ के कमांडो 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे, साथ ही एस्कॉर्ट वाहन, पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) और चालक की सुविधा भी दी गई है।

यह भी पढ़ें : पदग्रहण से पहले झंडेवालन मंदिर से लेकर गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब में...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow