Delhi News: NSP में अब नशेड़ियों की खैर नहीं, पुलिस ने शुरू किया अभियान

नेताजी सुभाष प्लेस नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट का सबसे बड़ा कमर्शियल हब है लेकिन साथ ही यहाँ खुले में शराब, अवैध रूप से हुक्का और अन्य नशा परोसे जाने के कारण यह प्रतिष्ठित व्यावसायिक क्षेत्र बदनाम भी हो चुका था। अब NSP थाना SHO और उनकी टीम ने इसकी खोई गरिमा वापस लाने के लिये अभियान छेड़ दिया है।

Sep 24, 2024 - 21:11
Sep 25, 2024 - 19:23
 60
Delhi News: NSP में अब नशेड़ियों की खैर नहीं, पुलिस ने शुरू किया अभियान
Advertisement
Advertisement

नेताजी सुभाष प्लेस नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट का सबसे बड़ा कमर्शियल हब है लेकिन साथ ही यहाँ खुले में शराब, अवैध रूप से हुक्का और अन्य नशा परोसे जाने के कारण यह प्रतिष्ठित व्यावसायिक क्षेत्र बदनाम भी हो चुका था। अब NSP थाना SHO और उनकी टीम ने इसकी खोई गरिमा वापस लाने के लिये अभियान छेड़ दिया है। थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रोज़ाना गश्त का पालन तो सख़्ती से होते देखा जा ही रहा है साथ में SHO खुद पुलिस वैन में सवार हो कर NSP इलाके की पेट्रोलिंग करते देखे जा रहे हैं। इस अभियान के बाद खुले में नशे करने वाले पकड़े भी जा रहे हैं और उनके ख़िलाफ़ तय धाराओं के अंतर्गत मुकदमा भी दायर किया जा रहा है। साथ ही चालान भी काटे जा रहे हैं।  लंबे समय से NSP थाना केवल सेटिंग और अवैध नशा व्यापार के लिये बदनाम था लेकिन अब पुलिस में आई सजगता और सख्ती को देख कर एनएसपी में काम करने वाले कॉर्पोरेट ऑफिस, शोरूम मालिक और बड़े प्रतिष्ठान के संचालक भी खुश हैं। उनका कहना है कि बिगड़े माहौल को ठीक करने की इस मुहिम का वो स्वागत करते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow