दिल्ली-NCR की आबो-हवा फिर हुई खराब, 339 तक पहुंचा AQI

जहां एक ओर दिल्ली की हवा खराब हो रही है तो वहीं दिल्ली में पानी भी प्रदूषित हो रहा है। यमुना नदी में आज भी झाग देखने को मिली है। 

Oct 18, 2024 - 13:26
 21
दिल्ली-NCR की आबो-हवा फिर हुई खराब, 339 तक पहुंचा AQI
Advertisement
Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों की प्रदूषण ने मुश्किलें बढ़ा दी है। पिछले चार दिनों से लगातार दिल्ली में AQI  250 से 300 के बीच बना हुआ है जो 'खराब' श्रेणी में आता है। दिल्ली के कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बेहद खराब' स्तर तक पहुंच चुका है, जबकि अधिकतर क्षेत्रों में 'ऑरेंज अलर्ट' जारी है। 

दिल्ली का औसत AQI फिलहाल 263 है वहीं अलग-अलग क्षेत्रों की बात करें तो आनंद  विहार इलाके में 339, इंडिया गेट और आसपाल के इलाकों में 270 रिकॉर्ड किया गया है वहीं, वायु गुणवत्ता खराब होने के बाद प्रदूषण से निपटने के लिए शहर में पानी का छिड़काव किया जा रहा है साथ ही ये भी संभावना जताई जा रही है कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली में ग्रैप-टू के नियम भी लागू किए जा सकते हैं। 

जहां एक ओर दिल्ली की हवा खराब हो रही है तो वहीं दिल्ली में पानी भी प्रदूषित हो रहा है। यमुना नदी में आज भी जहरीली झाग देखने को मिली है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Purshottam Rathore पुरषोत्तम को मीडिया में काम करने का 4 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होनें अपने सफर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी जिसके बाद इन्होनें डिजिटल मीडिया का रुख किया। पुरषोत्तम को डिजिटल मीडिया में काम करने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है और वह मुख्य रूप से राजनीतिक खबरों में रुचि रखते हैं। पुरषोत्तम राजनीतिक खबरों को सरल भाषा में अपने पाठकों तक पहुंचाते हैं। फुर्सत के समय में, पुरषोत्तम को गाने सुनना पसंद है वह ज्यादातर हिंदी और भोजपुरी गाने सुनना पसंद करते हैं।