Delhi : तुर्कमान गेट हिंसा मामले में आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई, दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश और भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके पर अतिक्रमण को हटाने गई दिल्ली पुलिस और नगर निगम की टीम पर पथराव मामले में हिरासत में लिए गए 5 आरोपियों की जमानत याचिका पर आज तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हुई जिस दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।
आरोपियों के वकील ने लगाए गंभीर आरोप
दरअसल, आरोपियों के वकील ने आरोप लगाया कि सभी पांच आरोपियों को जेल के अंदर पीटा गया है जिसके बाद कोर्ट ने यह एक्शन लेते हुए जेल सुपरिटेंडेंट को नोटिस जारी करते हुए आरोपियों के मेडिकल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज कोर्ट के सामने पेश करने का निर्देश दिया है।
पुलिस की ओर से एडवोकेट अतुल श्रीवास्तव रखेंगे पक्ष
वहीं कोर्ट ने इस मामले में एडवोकेट अतुल श्रीवास्तव को स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (SPP) नियुक्त किया है जो कि दिल्ली पुलिस की ओर से पक्ष रखेंगे। इसके अलावा दोबारा गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किए गए 8 आरोपियों की ज्यूडिशियल कस्टडी पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश और भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
What's Your Reaction?