Delhi Election 2025: दिल्ली में वोटिंग का पहला आंकड़ा आया सामने, जानें सभी सीटों का हाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से ही मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े नजर आए। दो घंटे बाद यानी सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत के पहले आंकड़े सामने आ गए हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार (5 फरवरी) सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। दिल्ली के लोगों में अपनी नई सरकार बनाने का उत्साह देखा जा सकता है। सुबह 7 बजे से ही मतदाता मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े नजर आए। दो घंटे बाद यानी सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत के पहले आंकड़े सामने आ गए हैं। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर औसतन 8.10 प्रतिशत मतदान हुआ है।
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए इन आंकड़ों के अनुसार, अब तक इतनी फीसदी मतदान हुआ है-
9 बजे तक कुल मतदान: 8.10
मध्य दिल्ली: 6.67
पूर्वी दिल्ली: 8.21
नई दिल्ली: 6.51
उत्तरी दिल्ली: 7.12
उत्तर पूर्वी दिल्ली: 10.70
उत्तर पश्चिमी दिल्ली: 7.66
शाहदरा: 8.92
दक्षिणी दिल्ली: 8.43
दक्षिण पूर्वी दिल्ली: 8.36
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली: 9.34
पश्चिमी दिल्ली: 6.67
ये मतदाता पहले ही दे चुके हैं वोट
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में 1.56 करोड़ मतदाता हैं. इनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1267 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं. सीनियर सिटिजन और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर पर ही वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी जो वोटिंग-डे से पहले ही संपन्न हो गई. इस दौरान 7553 पात्र वोटर्स में से 6980 ने अपना वोट डाला.
70 विधानसभाओं में 699 उम्मीदवार
दिल्ली की जनता 70 विधानसभा सीटों पर 699 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने के लिए मतदान कर रही है. आज सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी. 8 फरवरी को मतगणना के बाद चुनावी नतीजों का ऐलान होगा. वोटिंग के लिए दिल्ली में 13,766 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें महिला, दिव्यांग और युवाओं द्वारा संचालित 70-70 पोलिंग स्टेशन भी शामिल हैं. इसके अलावा, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 733 वोटिंग सेंटर्स तय किए गए हैं.
बड़े नेता लगातार कर रहे मतदान की अपील
चुनाव आयोग के साथ-साथ बीजेपी-कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता लगातार जनता से अपील कर रहे हैं कि पात्र वोटर्स परिवार के साथ आएं और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. वोटर्स की भी जिम्मेदारी है कि 'पहले मतदान फिर जलपान' के नारे को सफल करें और देश के लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं.
What's Your Reaction?






