दिल्ली चुनाव: AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, CM मान का नाम भी शामिल
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव के लिए पांच फरवरी को वोटिंग होगी और आठ फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव के लिए अपनी-अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। 'आप' के स्टार प्रचारकों में मुख्य तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, दिल्ली की सीएम आतिशी, सुनीता केजरीवाल, संदीप पाठक और अवध ओझा का नाम शामिल है।
'आप' के स्टार प्रचारकों की सूची में अन्य महत्वपूर्ण नामों में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का नाम शामिल है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने सांसद हरभजन सिंह और राघव चड्ढा सहित लगभग पंजाब का पूरा मंत्री मंडल ही चुनाव प्रचार में उतार दिया है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव के लिए पांच फरवरी को वोटिंग होगी और आठ फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
गौरतलब हो कि दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। 2020 में AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को केवल 8 सीटें मिली थीं।
What's Your Reaction?