जन्मदिन के मौके पर Deepika Padukone ने फैंस के सामने रखी नई पेशकश, लॉन्च किया ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’

दीपिका पादुकोण ने अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को एक बड़ा तोहफ़ा दिया है। उन्होंने नए टैलेंट को मौके देने के लिए एक प्रोग्राम लॉन्च किया है।

Jan 5, 2026 - 12:44
Jan 5, 2026 - 12:44
 13
जन्मदिन के मौके पर Deepika Padukone ने फैंस के सामने रखी नई पेशकश, लॉन्च किया ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’
Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। एक सफल अभिनेत्री और प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ दीपिका मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए भी लगातार काम कर रही हैं। अपने खास दिन पर उन्होंने नए और उभरते क्रिएटिव टैलेंट को मंच देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। इसी कड़ी में उन्होंने ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ नाम की नई पहल की शुरुआत की है।

क्या है दीपिका पादुकोण का ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’?

सच्ची कहानियों और फ्रेश टैलेंट को आगे लाने की अपनी सोच को आगे बढ़ाते हुए दीपिका ने ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ लॉन्च किया है। यह उनके ‘क्रिएट विद मी’ प्लेटफॉर्म का अगला चरण है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य उन नए क्रिएटिव प्रोफेशनल्स को अवसर देना है, जो भारतीय फिल्म, टेलीविज़न और एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं, ताकि उनकी कला को सही पहचान मिल सके।

यह पहल न सिर्फ सीखने के इच्छुक प्रतिभाशाली युवाओं के लिए है, बल्कि उन लोगों के लिए भी एक मंच बनेगी जिनके पास पहले से अनुभव है और जो अपने प्रोजेक्ट्स को प्रोफेशनल लेवल पर आगे बढ़ाना चाहते हैं। प्रोग्राम के शुरुआती चरण में लेखन, निर्देशन, सिनेमैटोग्राफी, लाइटिंग, एडिटिंग, साउंड, आर्ट डायरेक्शन, कॉस्ट्यूम डिज़ाइन, हेयर स्टाइलिंग, मेकअप और प्रोडक्शन जैसे कई क्रिएटिव विभाग शामिल किए गए हैं।

‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ पर दीपिका ने क्या कहा?

इस मौके पर दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया। उन्होंने कहा कि बीते एक साल से वह भारत और विदेशों में मौजूद बेहतरीन क्रिएटिव टैलेंट को पहचानने और उन्हें ऐसा प्लेटफॉर्म देने के बारे में गंभीरता से सोच रही थीं, जहां उनकी आवाज़ सुनी जा सके और उनका काम सामने आ सके। उन्होंने ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ के लॉन्च पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह अगली पीढ़ी के क्रिएटिव आर्टिस्ट्स से लोगों को मिलवाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

कहां और कैसे इस प्रोग्राम से जुड़ें ?

दीपिका पादुकोण का ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ अब onsetprogram.in पर उपलब्ध है। यहां देश-विदेश के क्रिएटिव प्रोफेशनल्स अपना काम सबमिट कर सकते हैं और इंडस्ट्री के अनुभवी लोगों के साथ काम करने का मौका पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : नए साल पर भारतीय तटरक्षक बल को मिली बड़ी मजबूती...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow