नगला फॉर्म के सरपंच पर जानलेवा हमला, 2 ट्रैक्टरों से कार कुचलने की कोशिश की
करनाल में नगला फॉर्म के सरपंच पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है.
करनाल में नगला फॉर्म के सरपंच पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मेरठ रोड से घर की तरफ लौट रहे सरपंच की कार के दोनों तरफ दो ट्रैक्टर आ गए, ट्रैक्टरों पर सवार हमलावरों ने कार को दोनों तरफ से कुचलने की कोशिश की, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत ये रही कि सरपंच ने कार के ब्रेक लगाए और वो सुरक्षित बाहर निकल गया. वहीं हमले के बाद दोनों ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है..
What's Your Reaction?