BJP के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ के बेटे पर जानलेवा हमला, DCP निवास से महज 30 मीटर दूर की घटना

हरियाणा में दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर जानलेवा हमला कर दिया।

Dec 19, 2024 - 13:49
 22
BJP के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ के बेटे पर जानलेवा हमला, DCP निवास से महज 30 मीटर दूर की घटना
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, पंचकूला : हरियाणा में बदमाशों के हौसले इस कदर तक बुलंद हो चुके हैं कि अब वह पाश एरिया और पुलिस अधिकारियों के घर के समीप भी वारदात को अंजाम देने में नहीं घबराते। ऐसा ही एक मामला पंचकूला में सामने आया है। यहां दो गाड़ियों में सवार बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर जानलेवा हमला कर दिया।

हमले में बीजेपी नेता के बेटे आशुतोष गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों के चंगुल से छुटने के बाद आशुतोष ने इस बारे में अपने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही ओपी धनखड़ खुद मौके पर पहुंचे और बेटे को इलाज के लिए पंचकूला सेक्टर-6 के अस्पताल लेकर पहुंचे। 

बताया जा रहा है कि आशुतोष धनखड़ अपनी गाड़ी से रात के समय सेक्टर 14 स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान घर के समीप पहुंचने पर पहले ही एक गाड़ी ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और दूसरी गाड़ी उनका पीछा करती रही। आशुतोष की गाड़ी रुकते ही दोनों गाड़ियों में सवार बदमाशों ने नीचे उतरकर उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने आशुतोष धनखड़ के सिर में बेसबॉल बैट से वार किए जिससे कि वो घायल हो गया। लोगों की भीड़ इकट्ठा होता देख आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद डीसीपी क्राइम और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, डीसीपी क्राइम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए आदेश दिए हैं। फिलहाल आशुतोष को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी। बता दें कि घटना स्थल से महज कुछ कदमों की दूरी पर ही पंचकूला पुलिस के डीसीपी का भी निवास है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow