अमेरिका में हादसे का शिकार हुई बेटी, Visa के लिए जूझता रहा पिता, सरकार ने की दखल
अमेरिका के कैलिफोर्निया में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही महाराष्ट्र की नीलम शिंदे का 14 फरवरी को एक गंभीर सड़क हादसे में एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में नीलम के सिर और दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं, साथ ही भारी रक्तस्राव के कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वह इस समय कैलिफोर्निया के एक अस्पताल के ICU में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है। लेकिन...

परिवार को 16 फरवरी को मिली हादसे की जानकारी
नीलम के पिता तानाजी शिंदे, जो महाराष्ट्र के सतारा जिले में रहते हैं, को 16 फरवरी को इस हादसे की जानकारी मिली। जैसे ही उन्हें बेटी की हालत के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत अमेरिका जाने के लिए वीजा प्राप्त करने की कोशिश शुरू कर दी। हालांकि, शुरुआत में उन्हें अमेरिकी वाणिज्य दूतावास (US Consulate) में प्रवेश तक नहीं दिया गया और वीजा प्रक्रिया की कोई स्पष्ट जानकारी भी नहीं दी गई।
वीजा के लिए करना पड़ा संघर्ष
अमेरिका जाने के लिए वीजा प्राप्त करना परिवार के लिए एक कठिन प्रक्रिया बन गई। ऑनलाइन स्लॉट बुक करने की कोशिश के बावजूद, एक हफ्ते तक उन्हें अपॉइंटमेंट नहीं मिल सका, क्योंकि वीजा के स्लॉट बहुत तेजी से भर रहे थे। इस बीच, मीडिया के माध्यम से यह मामला महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचा।
महाराष्ट्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद मिली मदद
जब यह मामला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के संज्ञान में आया, तो उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप किया। सरकार की मदद से परिवार को अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में अपॉइंटमेंट मिला और तुरंत वीजा भी जारी कर दिया गया।
मीडिया की ताकत का एहसास हुआ - परिवार
नीलम के चचेरे भाई गौरव कदम ने कहा कि इस घटना के बाद उन्हें मीडिया की ताकत का एहसास हुआ। उन्होंने कहा, "अगर मीडिया ने हमारी आवाज नहीं उठाई होती, तो हमें इतनी जल्दी वीजा नहीं मिलता।" वहीं, नीलम के पिता तानाजी शिंदे ने सरकार से अपील की कि ऐसे आपातकालीन मामलों के लिए वीजा प्रक्रिया को और सरल बनाया जाए, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को इस तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।
जल्द अमेरिका रवाना होंगे नीलम के पिता
नीलम के पिता तानाजी शिंदे ने बताया कि जैसे ही उन्हें फ्लाइट टिकट मिल जाएगी, वह अमेरिका रवाना हो जाएंगे। फिलहाल, उनकी बेटी आईसीयू में भर्ती है और डॉक्टर उसकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। परिवार को उम्मीद है कि जल्द ही नीलम स्वस्थ होकर घर लौटेगी।
What's Your Reaction?






