अनशन पर बैठे डल्लेवाल की बिगड़ी तबियत, सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार
साथ ही कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल का टेस्ट सीटी स्कैन सब पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन कुछ भी नहीं किया जा रहा है।
किसानों की मांगों को लेकर 24 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गुरुवार को बिगड़ गई। बता दें कि जगजीत सिंह डल्लेवाल गुरुवार को बेहोश होकर गिर गए थे जिसके बाद लगभग 10 मिनट बाद उन्हें होश आया। साथ ही बताया जा रहा है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया और उन्हें उल्टियां भी हो रही हैं।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को किसान आंदोलन पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को फटकार भी लगाई साथ ही कोर्ट ने जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंता भी जताई। कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि कौन डॉक्टर है, जो बिना किसी टेस्ट के डल्लेवाल को सही बता रहा है? साथ ही कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल का टेस्ट सीटी स्कैन सब पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन कुछ भी नहीं किया जा रहा है।
What's Your Reaction?