क्रिकेटर स्मृति मंधाना का हल्दी लुक Viral, पलाश मुच्छल ने कुछ इस अंदाज़ में किया प्रपोज...

सिंगर पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। आज स्मृति मंधाना की हल्दी सेरेमनी है, और उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है।

Nov 21, 2025 - 18:10
Nov 21, 2025 - 18:13
 56
क्रिकेटर स्मृति मंधाना का हल्दी लुक Viral, पलाश मुच्छल ने कुछ इस अंदाज़ में किया प्रपोज...
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana : सिंगर पलाश मुच्छल और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना जल्द ही शादी के पवित्र बंधन में बंधने वाले हैं। शादी से जुड़े समारोहों की शुरुआत हो चुकी है और आज स्मृति की हल्दी रस्म पूरी हुई, जिसकी पहली झलक सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गई। इससे पहले पलाश ने अपनी होने वाली दुल्हन को बेहद फिल्मी अंदाज़ में प्रपोज किया था, जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है।

हल्दी सेरेमनी के दौरान स्मृति मंधाना की दोस्तों के साथ खिंचवाई गई तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस तस्वीर में स्मृति ने पारंपरिक येलो कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी किया है और उनका यह लुक बेहद प्यारा और सरल दिखाई दे रहा है।

स्मृति मंधाना का हल्दी लुक आउट, फंक्शन से पहले पलाश मुच्छल ने यूं किया था प्रपोज, वीडियो वायरल

ढोल की थाप पर झूमीं स्मृति मंधाना

हल्दी के लिए स्मृति ने पीले रंग की बिना बाजू की कमीज़ को मैचिंग पैंट के साथ पेयर किया। कानों में खूबसूरत ईयररिंग्स, माथे पर तिलक और खुले बालों के साथ वे सादगी में भी बेहद आकर्षक लग रही थीं। एक फोटो में वे दोस्तों के साथ खिलखिलाती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं हल्दी समारोह का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें स्मृति ढोल की थाप पर नाचती हुई नज़र आती हैं और उनके दोस्त भी जोश में झूमते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने येलो शरारा और भारी झूमकों वाला पारंपरिक लुक अपनाया था।

पलाश मुच्छल ने किया फिल्मी अंदाज़ में प्रपोज

23 नवंबर 2025 को शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल के प्री-वेडिंग इवेंट्स के दौरान पलाश मुच्छल ने स्मृति को रोमांटिक मूवी स्टाइल में प्रपोज किया। इस खास पल का वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। वीडियो में स्मृति लाल रंग की हाई-स्लिट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं, जबकि पलाश ग्रे ब्लेज़र और ब्लैक पैंट में डैपर लुक में दिखाई दिए। 

Smriti Mandhana: फिल्मी अंदाज में पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को किया  प्रपोज, वायरल वीडियो में देखिए कैसा था रिएक्शन 

रिंग एक्सचेंज के साथ किया प्यार का इज़हार

वीडियो में देखा जा सकता है कि पलाश, स्मृति की आँखों पर पट्टी बांधकर उन्हें डीवाई पाटिल स्टेडियम ले जाते हैं। वहाँ पहुंचकर वे पहले उन्हें लाल गुलाबों का गुलदस्ता देते हैं और फिर घुटनों पर बैठकर रिंग पहनाकर प्रपोज करते हैं। इसके तुरंत बाद स्मृति भी पलाश को रिंग पहनाती हैं और दोनों एक-दूसरे को गले लगाकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं। स्टेडियम में मौजूद पलक मुच्छल अपने भाई को गले लगाते हुए भावुक हो जाती हैं, जबकि पलाश के दोस्त इस खुशी में डांस करके इस पल को और भी यादगार बना देते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow