क्रेडिट कार्ड ठगी गिरोह का भंडाफोड़, 7 गिरफ्तार, भारी मात्रा में सिम और मोबाइल बरामद
जिला पुलिस की साइबर क्राइम की टीम ने ऑन लाइन तरीके से लोगों से ठगी करने वाले एक अंतर राज्य गिरोह के 7 सदस्यों लोगों गिरफ्तार किया है।

रिया त्रिपाठी, रोहतक: जिला पुलिस की साइबर क्राइम की टीम ने ऑन लाइन तरीके से लोगों से ठगी करने वाले एक अंतर राज्य गिरोह के 7 सदस्यों लोगों गिरफ्तार किया है। रोहतक साइबर अपराध पुलिस थाना में एक युवक ने क्रेडिट कार्ड के नाम पर ओटीपी जानकार उसके साथ एक लाख की ठगी किए जाने की शिकायत दी थी। शिकायत पर रोहतक साइबर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया। साइबर क्राइम की टीम ने उनके पास से एक लाख से ज्यादा नगदी, पांच लैपटॉप, 25 मोबाइल,वाई फाई डोंगल और आउटर सहित अन्य सामान बरामद किया है।
चार राज्यों से किए गिरफ्तार
रोहतक पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशि रंजन ने मीडिया को जानकारी दी कि रोहतक पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने एक ऑनलाइन ठगी के आरोप में 7 लोगों को दिल्ली,मध्यप्रदेश,पश्चिमी यूपी से अलग अलग गिरफ्तार किया है। यह लोग उन लोगो अपना ठगी का शिकार बनाते थे जो क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते है उन्हें यह मोबाइल काल कर उनका क्रेडिट कार्ड को आगे चालू रखने के नाम पर उनके मोबाइल पर एक ऐप्स का लिंक भेज कर उन्हें लॉगिन करवाते थे जो ओटीपी आता उससे पूछ कर यह उस क्रेडिट कार्ड से ऑन लाइन शॉपिंग किया करते थे। यह उस सामान को बेच कर नगद पैसे प्राप्त करते थे।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज 30 मामले
रोहतक में एक इनके शिकार हुए व्यक्ति के शिकायत पर इन लोगों को गिरफ्तार किया है अब तक इन लोगों के खिलाफ 30 मामले ठगी के मिले है। अभी पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशि रंजन ने लोगो से अपील है कि इस प्रकार से अब ठग लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहे है। इसलिए किसी प्रकार से कोई भी ऐप्स डाउनलोड न करे अगर आप APK.APK को तरह वाली कोई ऐप्स डाउन लोड करते है तो उनका ठगी का शिकार बन सकते है।
What's Your Reaction?






