जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों के नाम की तीसरी सूची
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है जिसका परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।
कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट में 19 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है।
कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों के नाम की तीसरी सूची में पार्टी ने सोपोर से हाजी अब्दुल रशीद, वागुरा-क्रीरी से अधिवक्ता इरफान हफीज लोन, रामनगर से मूल राज, बानी से काजल राजपूत, बिलावर से डॉ. मनोहर लाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया है।
वहीं इसके साथ ही कांग्रेस ने बसोहली से चौथरी लाल सिंह, जसरोटा से ठाकुर बलबीर सिंह, हीरानगर से राकेश चौधरी जाट, रामगढ़ (एससी) से यशपाल कुंडल को टिकट दिया है तो वहीं, कांग्रेस इससे पहले दो लिस्ट में कांग्रेस 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है जिसके बाद अब तक कांग्रेस ने कुल 34 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है।
कांग्रेस ने आरएसपुरा साउथ से रमन भल्ला, उधमपुर वेस्ट पर सुमित मंगोत्रा और सोपोर से हाजी अब्दुल रशीद को प्रत्याशी बनाया है।
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है जिसका परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा।
What's Your Reaction?