हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले कांग्रेस नेता राहुल गांधी

इस घटना के मुख्य आयोजक-मुख्य सेवादार की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। 

Jul 5, 2024 - 08:18
Jul 10, 2024 - 12:46
 13
हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों से मिले कांग्रेस नेता राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को हाथरस हादसे के पीड़ितों के परिजनों से मिलकर उन्हें संतावना दी। बता दें कि उत्तरप्रदेश के हाथरस में एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी जिसमें कि 120 से ज्यादा लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए थे। 

दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा राहुल गांधी सुबह करीब 7 बजे अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे। यहां वह हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मिले। इसके बाद वह हाथरस में नवीपुर खुर्द, विभव नगर स्थित ग्रीन पार्क पहुंचेंगे, जहां वह आशा देवी, मुन्नी देवी आ ओमवती के परिवार वालों से मिलेंगे। 

गौरतलब हो कि हाथरस भगदड़ मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक इस घटना में आयोजन समिति से जुड़े छह सेवादारों को गिरफ्तार किया है तो वहीं इस घटना के मुख्य आयोजक-मुख्य सेवादार की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow