कांग्रेस ने पहली लिस्ट में अपराधियों को बनाया प्रत्याशी, भाजपा में कोई भी बगावत नहीं है- मोहन लाल बडोली

पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर कहा कि सभी पार्टियों में बहुत ज्यादा खिलाड़ी पहले ही काम कर रहे हैं और किसी एक खिलाड़ी पर कोई भी प्रतिक्रिया देना गलत है

Sep 7, 2024 - 13:09
 62
कांग्रेस ने पहली लिस्ट में अपराधियों को बनाया प्रत्याशी, भाजपा में कोई भी बगावत नहीं है- मोहन लाल बडोली
Advertisement
Advertisement

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीजेपी और कांग्रेस की पहली लिस्ट भी सामने आ चुकी है जहां बीजेपी की पहली लिस्ट आने के बाद बगावत के सुर हावी हैं, तो कांग्रेस की पहली लिस्ट आने के बाद बीजेपी के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं, बीजेपी पार्टी के नेता और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने कहा है कि बीजेपी पार्टी में कोई भी बगावत नहीं है ,सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे, वहीं कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट में ही अपराधियों और जेल में बैठे हुए लोगों को टिकट दी गई है। 

विधानसभा चुनाव में नेता एक दूसरे पर जवान हमले लगातार तेज कर रहे हैं लेकिन सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पार्टी की पहली लिस्ट के बाद बीजेपी के नेताओं में अस्तित्व और बगावत के सूर लगातार बढ़ रहे हैं। बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने कहा कि 67 नाम की पहली लिस्ट में किसी भी विधानसभा पर कोई भी कार्यकर्ता कोई बगावत नहीं कर रहा है और सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। दूसरी लिस्ट पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व आने वाले दो दिनों में बचे हुए नाम की दूसरी सूची जारी कर देगा टिकट बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी इस तरह का भ्रम विरोधियों द्वारा फैलाया जा रहा था और इस बार विरोधी यह झूठ बोल रहे हैं। 

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर जुबानी हमला बोला कहा कि कांग्रेस पार्टी की पहली लिस्ट में जिन लोगों को टिकट दिया गया है उनमें अपराधी और जेल में बैठे हुए लोगों को टिकट दी है कांग्रेस ने आपराधिक प्रवर्ति के लोगों को टिकट दी है। 

पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर कहा कि सभी पार्टियों में बहुत ज्यादा खिलाड़ी पहले ही काम कर रहे हैं और किसी एक खिलाड़ी पर कोई भी प्रतिक्रिया देना गलत है, कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि तीसरी बार फिर बीजेपी पार्टी प्रदेश में बहुमत से सरकार बनाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow