कांग्रेस सरकार देती कुछ नहीं है, बल्कि लोगों से टैक्स वसूलने की योजनाएं बनाती रहती है- अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में टैक्स वसूली को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि 'बिजली हो, पानी हो, सड़क हो, शिक्षा हो या स्वास्थ्य, हर जगह टैक्स का बोझ है
पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की गृह विधानसभा सीट नादौन सहित अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में कई जनसभाओं को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस नीत सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पिछले 18 महीनों में 27000 करोड़ रुपए का कर्ज लिया है।
भाजपा सांसद ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुक्खू सरकार खाली बैठे-बैठे लगातार प्रदेश की जनता से केवल वसूली की योजनाएं बनाती रहती है लेकिन जनता के हित के लिए कुछ काम नहीं करती। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सड़कों की हालत खराब है, खुद मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र नादौन भी इस समस्या से जूझ रहा है।
अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में टैक्स वसूली को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि 'बिजली हो, पानी हो, सड़क हो, शिक्षा हो या स्वास्थ्य, हर जगह टैक्स का बोझ है साथ ही प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार ने पिछली भाजपा सरकार द्वारा दी जाने वाली बिजली सब्सिडी भी बंद कर दी और ग्रामीण आबादी पर पानी के शुल्क का बोझ डाला गया है'।
What's Your Reaction?