पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने बुलाई बैठक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे रहेंगे मौजूद
पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने आज CWC की बैठक बुलाई है जो दिल्ली में सुबह 11 बजे होगी.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने आज CWC की बैठक बुलाई है जो दिल्ली में सुबह 11 बजे होगी. कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बैठक की जानकारी दी है. जिसमे आतंकी हमले को लेकर चर्चा की जाएगी. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे भारत की एकता और अखंडता पर सीधा हमला करार दिया है. इस बैठक में आतंकवाद के खिलाफ रणनीति और सरकार की जवाबदेही पर विचार-विमर्श होगा. वहीं कांग्रेस ने ये भी कहा कि वह आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार के साथ हर संभव सहयोग करने को तैयार है.
What's Your Reaction?






